Lalu Yadav: अचानक से बिगड़ी लालू यादव की तबियत, पटना के इस हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Lalu Yadav: राजाद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक से खराब हो गई है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। सामने आई जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव को पटना के पारस अस्पताल में एडमिट किया गया है और वहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में तेजस्वी यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं।
अस्पताल में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav)
जानकारी के अनुसार पारस अस्पताल में फिलहाल डॉक्टर लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पारस अस्पताल में शुरुआती जांच के बाद लालू यादव को आज ही देर शाम दिल्ली ले जाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार लालू यादव पारस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच पूरी होते ही पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. फिलहाल राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य लोग उनके साथ मौजूद हैं.
पारस हॉस्पिटल में एडमिट है राजद सुप्रीमो
हालांकि पारस हॉस्पिटल पहुंचे आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब हुई है. इसलिए उन्हें अस्पताल लाया गया है. फिलहाल उनका चेकअप चल रहा है वह दिल्ली कब जाएंगे यह कहना मुश्किल है. चेकअप के बाद ही वह दिल्ली जा पाएंगे डॉक्टर की निगरानी में अभी उनका चेकअप चल रहा है.
परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनकी सेहत में अचानक गिरावट आई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इलाज के दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें, लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था. लेकिन, फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गयी है.
Also Read:Bihar News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, आखिरी वक्त में मां-बाप से मांगी माफी