Bihar News: बिहार के लाखों मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर, 31 मार्च तक जरूर करा लें ये काम वरना बढ़ेगी परेशानी

Bihar News: बिहार के लाखों गाड़ी मालिकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के 24 लाख ऐसे वाहन है जिनका रजिस्ट्रेशन कार्ड में अब तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है। इनका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी जारी नहीं हुआ है ऐसे में इन गाड़ियों की परेशानियां बढ़ सकती है और मालिकों के ऊपर केस दर्ज हो सकता है. अप्रैल 2025 से मोबाइल नंबर अपडेट करने पर आपको जुर्माना देना होगा.
मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य (Bihar News)
परिवहन विभाग ने यह नियम लागू कर दिया है कि वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य होगा. यदि वाहन मालिक समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो न सिर्फ उनका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रोका जाएगा, बल्कि फिटनेस प्रमाणपत्र भी नहीं मिलेगा.
सितंबर 2024 से अब तक 32 हजार से अधिक वाहन मालिकों ने अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करा लिए हैं. अब परिवहन विभाग अपने सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर रहा है ताकि बिना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर के कोई प्रमाणपत्र जारी न किया जा सके.
दुर्घटना और चालान में होगी परेशानी
परिवहन विभाग ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं होने से दुर्घटना की स्थिति में वाहन मालिक और चालक की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की सूचना वाहन मालिक तक नहीं पहुंच पाती, जिससे कई कानूनी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं.
Also Read:Bihar News: ED ने राबड़ी देवी से पूछा ऐसा सवाल, उलझ गई पूर्व मुख्यमंत्री, नहीं दे पाई जवाब