Multi Storey Houses: नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बिहार के इन 7 शहर में बनेगा दिल्ली मुंबई की तरह आलीशान फ्लैट
Multi Storey Houses: जब भी आप दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाते होंगे तो वहां आपको बहु मंजिला मकान देखने को मिलता होगा. अब बिहार में भी बहु मंजिला मकान बनेगा और इसको लेकर नीतीश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार के सात शहरों में बहुमत जिला मकान बनाया जाएगा.
नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, शहरी गरीबों के लिए अलग-अलग शहरों में आवास बोर्ड की जमीन चिह्नित की जा रही है। पटना के राजीव नगर में पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जहां सबसे पहले बहुमंजिला आवास का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसी माह इससे जुड़े काम शुरू होने की संभावना है।
इसके अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, समस्तीपुर और डेहरी जैसे शहरों में भी आवास बोर्ड की जमीन पर बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। इस दिशा में भी कार्ययोजना पर काम अंतिम चरण में है। शहरी गरीबों के लिए चयन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा, जो लाभुकों का चयन करेगी।
डेवलपर्स बनाएंगे आवास, एक हिस्से की करेंगे बिक्री
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शहरी गरीबों के लिए बनाए जाने वाले बहुमंजिला आवास के लिए आवास बोर्ड की जमीन डेवलपर्स को देने का प्रस्ताव है, जो वहां अपार्टमेंट की तरह बहुमंजिला आवास बनाएंगे। इसमें सभी आवास आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के होंगे।
डेवलपर्स सरकारी जमीन पर बनाए जाने वालेबहुमंजिला आवास का एक हिस्सा बेचकर अपना खर्च निकालेंगे। बाकी हिस्सा सरकार की ओर से चयनित शहरी गरीबों को दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर बहुमंजिला आवास बनाए जाने का वित्तीय बोझ भी कम होगा।
Also Read:Patna Accident News पटना में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, जानिए डीटेल्स
देश के कई बड़े शहरों में यह सुविधा उपलब्ध (Multi Storey Houses)
देश के कई बड़े शहरों में इसी तरह पीपीपी मोड पर गरीबों के लिए आवासीय परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन को समझने के लिए विभाग की ओर से जून माह में अधिकारियों की टीम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी गई थी।