Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होने वाली है आफत की बारिश, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और भारी-बारिश होने की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है।मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जमुई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मॉनसून सक्रिय रहा, जिस कारण पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज और वैशाली में भारी बारिश दर्ज की गई.
गुरुवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश (Bihar Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बिहार के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. पटना, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर जैसे जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मध्य यूपी और पूर्वी बिहार से गुजरते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इसी कारण गुरुवार को पूरे बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा.
Also Read:Bihar News: किशनगंज से पूर्णिया जा रही बस में लगी आग, चलती बस बनी आग का गोला
अभी नहीं बदलेगा बिहार में मौसम का मिजाज
राजधानी पटना में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पटना में दोपहर में 1.2 मिमी बारिश हुई, जबकि अधिकतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश और तापमान में गिरावट से पटनावासियों को गर्मी से राहत मिली.