Viral Video: अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने दे दी अपनी जान, वायरल हो रहे इस वीडियो को देख नहीं रुकेंगे आपके आंसू
Viral Video: किसी भी इंसान के लिए माँ से बड़ा कोई नहीं होता और मां अपने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान दे देती है. चाहे इंसान हो या जानवर सभी के लिए माँ न जरूरी होती है. इंसान और जानवर ही नहीं बल्कि पक्षियों के लिए भी माँ बहुत जरूरी होती है.
माँ होती है बेहद जरूरी (Viral Video)
ऐसी बातें सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि जानवरों और पक्षियों पर भी लागू होती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि मां अपनी जान कुर्बान खुशी-खुशी कर देती है ताकि उसके बच्चे को किसी तरह से कोई तकलीफ ना हो! मां चाहती है कि उसके बच्चे सही-सलामत रहें, उनपर कभी कोई आंच न आए. वे उन्हें हर परेशानी से बचाती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक चिड़िया आपने बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है. इसके बाद जो हुआ उसे देख आप दंग रह जाएंगे.
https://www.instagram.com/reel/C9skPuSR_Qs/?igsh=YzAyMDM1MGJkZA==
वायरल हो रहा ये वीडियो कनाडा का बताया जा रहा है. जहां एक जहरीला सांप, पेड़ में बने पक्षी के घोसले के अंदर घुसकर उसके बच्चों को खाने की कोशिश करता है. इसी दौरान उसकी मां ये सब देख लेती है और अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है. वो अंत तक पूरी कोशिश करती है कि उसके बच्चे की जान बच जाए लेकिन जब बात नहीं बनती तो वो खुद को कुर्बान कर देती है. लेकिन अपने बच्चे को कुछ नहीं होने देती.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और हर कोई बहादुर मां की जमकर तारीफ कर रहा है. एक ने लिखा- मां ने अपने बच्चों के लिए खुद की बलि चढ़ा दी. दूसरे ने लिखा- मां हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है. एक यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा है, रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो मां ही है जो धूप और बरसात में छांव जैसी है, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, एक मां ही यह सब कर सकती है.