Purnea News: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई 4 करोड़ की लूट, हीरे जवारत लुटकर भागे अपराधी

Purnea News: पूर्णिया तनिष्क में बड़ी लूट की घटना हुई है और यहां मोटरसाइकिल सवार 4 अपराधियों ने चार करोड़ तक की संपत्ति लूट ली है. आपको बता दे की ऐसी घटना में पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी.
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लाइन बाजार में है, यह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है। यहां से हीरा और सोने के शोरूम के अंदर रखे सभी जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए हैं।
घटना के बाद स्टाफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि ढाई करोड़ का हीरा और डेढ़ करोड़ का सोना सहित कुल 4 करोड़ की लूट की गई है। मामले में डीआईजी और एसपी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी लूट हुई है।
पप्पू यादव ने जताया दुख (Purnea News)
वहीं, पूर्णिया में तनिष्कर शोरूम में लूट की घटना पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को लूट लिया जाता है, जिला पुलिस मौज में है।
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि वह सिर्फ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है और अपराधियों के सामने नतमस्तक है। आज तक भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के असली अपराधी पकड़े नहीं गए।
2 Comments