Bihar Weather: अभी नहीं मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान, जाने कब से होगी दोबारा बारिश
Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से मानसून कमजोर हो गया है और बारिश रुक गई है. बारिश नहीं होने की वजह से राज्य के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान है और बढ़ते तापमान की वजह से लोगों को एक बार फिर से मैं जून की याद आ रही है.
मॉनसून के कमजोर होने से बारिश की उम्मीद कम (Bihar Weather)
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मॉनसून का प्रभाव कमजोर रहा. अभी न तो मॉनसून की अक्षीय रेखा या ना कोई चक्रवातीय संचरण बिहार के आसपास है. इस परिस्थिति में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान गतिविधि में कमी के कारण बादल का बनना भी कम हो जाएगा.
अच्छी बारिश के अभाव में उमस की स्थिति बढ़ाएगी, दिन का तापमान बढ़ने लगेगा, हवाएं हल्की हो जाएंगी. मौसम की यह स्थितियां खासतौर पर दोपहर और शाम के समय असुविधा और बेचैनी बढ़ा देगी. ऐसे में स्थानीय कारणों के चलते दक्षिण बिहार के बनिस्पत तराई वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार की सुबह-सुबह सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा में बारिश का अलर्ट जारी किया. ये येलो अलर्ट तीन घंटे के लिए जारी किया गया. वहीं अभी आगे के मौसम की बात करें तो दक्षिण बिहार को उमस से जूझना पड़ेगा. धान की खेती के लिए एक बार फिर से किसानों के लिए बोरिंग और पंपसेट का ही सहारा है.
Also Read:Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक
पटना में करना होगा बारिश का इंतजार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार पटना से आरा, बक्सर, गया, जहानाबाद में अभी भारी बारिश की उम्मीद न के बराबर ही है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी दक्षिण बिहार में पारे से भी राहत की संभावना नहीं है. 20-21 जुलाई तक ऐसा ही मौसम अभी बना रह सकता है. हालांकि स्थानीय परिस्थियों की वजह से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.