पटनाब्रेकिंग न्यूज़

Anant Radhika Wedding: रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर साधा बड़ा निशान, बोली- क्या वो लोग लालू परिवार की जूठी थालियां 

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में शामिल होने पर लालू परिवार पर बीजेपी और JDU ने निशाना साधा।भाजपा के नेताओं ने लालू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए वहीं विजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि लालू परिवार अंबानी को क्या मुंह दिखाएगा?

 

लालू यादव की छोटी बेटी व सारण से राजद प्रत्याशी रहीं रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने एक्स हैंडल पर बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

रोहिणी आचार्य का BJP पर निशाना (Anant Radhika Wedding) 

रोहिणी आचार्य ने लिखा, “अंबानी परिवार के मांगलिक आयोजन में लालू परिवार के सम्मिलित होने पर भाजपाइयों को बड़ा ऐतराज था और पेट में पड़ रहे मरोड़ों का आलम तो कुछ ऐसा था कि बिहार भाजपा ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर ये पोस्ट किया कि ‘जिस अंबानी परिवार का राजद ने विरोध किया, उसके यहां पूरी (पूड़ी) खाने पहुंच गया लालू परिवार’

‘इनका आका ने भी अंबानी को…’

उन्होंने आगे लिखा कि हताशा की पराकाष्ठा में भाजपाई यह भूल गए कि आम चुनाव के दौरान इनके आका ने भी अंबानी को चोरी के माल वाला कारोबारी बताते हुए कांग्रेस-अंबानी के बीच डील होने का आरोप लगाया था।

Also Read:Jamui News: प्रेमिका से मिलने गए छात्र के निर्मम तरीके से हुई हत्या, गले में बेल्ट डालकर खौफनाक तरीके से हत्या

रोहिणी आचार्य ने कहा- “भाजपाइयों से ये पूछा जाना चाहिए कि कल किस मुंह से इनके आका अंबानी परिवार के यहां आयोजित वर-वधू स्वागत समारोह रिसेप्शन में शिरकत करने गए?… कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू परिवार द्वारा छोड़ी गईं जूठी थालियों को साफ करने गए थे इनके आका?”

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button