BIHAR: ना JDU, ना RJD का चला जादू, इस निर्दलीय प्रत्याशी ने जीता रूपौली चुनाव
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/07/13_07_2024-bima_bharti_and_kaladhar_mandal_23757536_m.avif)
Bihar: रुपौली में ना बीमा भारती का जादू चला और ना ही जदयू का जादू चला बल्कि यहां पर निर्दलीय शंकर सिंह को जीत मिल गई है। रुपौली में जादू दूसरे स्थान पर जबकि वहीं बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही और बीमा भारती को करारी हाल मिली है। 10 जुलाई को रुपौली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ और इस चुनाव का चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह भारी मतों से जीत हासिल कर लिए हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल रहे। उन्हें कुल 59824 मत प्राप्त हुए। यह उप चुनाव पूर्व विधायक और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने वाली बीमा भारती के लिए बुरा साबित हुआ।
उन्हें कुल 30619 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि बीमा के इस्तीफा देने के बाद ही यह सीट खाली हुई थी। इसके अलावा नोटा को 5717 वोट मिले।
नेताओं की प्रतिष्ठा का उप चुनाव (Bihar)
रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव प्रदेश की बड़ी पार्टियों के नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ा माना जा रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी इस नजर टिकाए हुए थी।
इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं यहां आए थे। राजग के सभी मंत्री, एमएलए, एमपी, एमएलसी, यहां तक की पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां अपना डेरा डाले हुए थे। नीतीश कुमार के मंत्री हर घर तक पहुंचे थे।