Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी आज भारी बारिश, तेज हवाएं चलने के साथ ब्रजपात का अलर्ट जारी
बिहार में अगले कई दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा जारी किया गया है। पटना सिवान गोपालगंज छपरा पूर्णिया सहित कई जिलों में बारिश भयंकर स्थिति ले सकती है।
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा वहीं कुछ जिलों में बारिश से जोरदार होने की संभावना है. बारिश के साथ ब्रजपत की आशंका भी देखने को मिल रही है और भारी-भारी सोने से कई जगहों पर बाढ़ जैसी संभावना बन रही है. प्यार के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने वाली है.
बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश (Bihar Weather)
आइएमडी पटना के मुताबिक बक्सर, कैमूर, गोपालगंज,सिवान, सारण, किशनगंज, अररिया,भोजपुर, मधुबनी , मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया,कटिहार में कुछ एक स्थानों पर भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने के आसार हैं. IMD ने इन सब मौसमी दशाओं के मद्देनजर औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बिहार में बारिश की स्थित
अभी बिहार के मुजफ्फरपुर से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. साथ ही बिहार में सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति भी बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग 13 जिलों मसलन सीतामढ़ी, औरंगाबाद,पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, रोहतास,भोजपुर,पटना,मधुबनी, लखीसराय, भागलपुर और मुंगेर के कुल 31 जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अभी तक 280 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यह बारिश राज्य की सामान्य बारिश के बेहद करीब है.