Rupauli By Election: मात्र कुछ घंटे में आएगा रुपौली उपचुनाव का नतीजा, कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई वोटो की गिनती
Rupauli By Election Counting: रुपौली विधानसभा चुनाव में उतरे 11 प्रत्याशियों का आज भाग्य का फैसला होगा और इस उप चुनाव के नतीजे पर पूरे बिहार की निगाहें टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद में मात्र रुपौली विधानसभा सीट पर ही चुनाव होने वाला है यही वजह है कि यह हॉट सीट बन गया है।इंडिया और इंडिया गठबंधन के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिलचस्प बनाया रुपौली का चुनाव (Rupauli By Election Counting)
निर्दलीय प्रत्याशियों की वजह से रूपौली यूपी चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प बन गया है। वोटो की गिनती शुरू हो गई है और कुछ घंटे में यहां रिजल्ट आने वाला है इसको लेकर बीमा भारती सहित कई लोग की धड़कनें बढ़ गई है।
मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
रुपौली विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह को पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर में अर्द्धसैनिक बलों के टुकड़ियों के साथ बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. पूर्णिया कॉलेज की ओर जानेवाले रास्तों में जगह जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वाहनों के पार्किंग के लिए कॉलेज के हॉस्टल के पास मैदान में व्यवस्था की गयी है. करीब 12 जगहों पर ड्रॉपगेट बनाये गये हैं.