ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

इस बार NDA करेगा वापसी या INDIA गठबंधन होगा मजबूत? सात राज्यों के 13 सीटों के उपचुनाव के आज आएगा रिजल्ट

NDA: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन देश में एक और चुनाव का रिजल्ट आने वाला है जिसे लोग वे सभी से इंतजार कर रहे हैं। हमारे देश भारत के साथ राज्य के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं और इस बार भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और इनका नतीजा भी दिलचस्प होगा।

उपचुनाव की सारी जानकारी (NDA)

लोकसभा चुनाव में कई ऐसे विधायक हैं जिन्होंने अपनी विदाई की छोड़कर संसद का चुनाव लड़ा था इसी वजह से विधानसभा की वह सीट खाली रह गई।अब 10 जुलाई को इन सभी 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। आज यानी कि रविवार को इन सभी 13 सीटों का परिणाम आने वाला है, जिसकी भी जीत दर्ज होगी उसका पलड़ा एक बार फिर भारी हो जाएगा।

किन राज्यों में हुई वोटिंग?

मध्य प्रदेश की एक उत्तराखंड की दो पंजाब की एक बंगाल की 4 तमिलनाडु की एक और हिमाचल के तीन सीटों पर उपचुनाव हुआ है।इस बार बिहार की रुपौली सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदाह सीट पर उपचुनाव हुए हैं। इसी तरह तमिलनाडु की विक्रवंदी, मध्य प्रदेश की अमरावाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, हिमाचल की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई है।

बिहार का मुकाबला

अब कहने को तो सभी सीटों पर इस बार वोटिंग हुई है लेकिन कुछ ऐसी सीटें हैं जो दोनों एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए मायने रखती हैं और वहां पर मुकाबला भी काफी कड़ा देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बिहार की रुपौली सीट है। रुपौली सीट पर मुकाबला जेडीयू बनाम आरजेडी का रहने वाला है।

Also Read:Viral News: पति ने मजदूरी करके कराई पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी, लेखपाल बनते ही पत्नी ने किया पहचानने से इनकार

इस सीट से जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है, वही राजद ने बीमा भारती पर भरोसा जताया है। अब सीट का जातीय समीकरण कुछ ऐसा है कि यहां पर गंगोता समाज की अच्छी उपस्थिति मानी जाती है। इसी समाज से बीमा भारती और जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल आते हैं, ऐसे में मुकाबला काफी करीबी का और कांटे का रहने वाला है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button