Ajgaibinath Temple: बेहद चमत्कारी है बिहार का यह शिव मंदिर, यहां दर्शन मात्र से दूर होते हैं भक्तों के सारे कष्ट
Ajgaibinath Temple Bhagalpur : 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है और सावन को लेकर भक्तों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कई चमत्कारी शिव मंदिर है जहां दर्शन करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं।अजगैवीनाथ धाम काफी चमत्कारी है और यहां दर्शन करने वाले भक्तों की सभी कष्ट भगवान दूर करते हैं और यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोज आते हैं।
गंगा की लहरों के बीचो-बीच ग्रेनाइट पत्थर से बेहद बारीक तरीके से बना यह मंदिर विराट दिव्य और अलौकिक है। मंदिर का प्रांगण मनमोहित करने है वाला है।
दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना (Ajgaibinath Temple Bhagalpur )
मान्यता है कि मंदिर में स्थापित मनोकामना शिवलिंग के दर्शन मात्र से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यही भी मान्यता है कि यहां भगवान शिव का त्रिशूल है, जिसके दर्शन से पुण्य मिलता है।
अजगैवीनाथ गर्भगृह से बाबा बैद्यनाथ धाम तक सीधा रास्ता
सावन में अजगैवीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर की गर्भगृह से एक रास्ता सीधे देवघर की बाबा बैद्यनाथ शिव मंदिर तक जाता है। पहले इसी रास्ते से प्रतिदिन यहां के पुजारी गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम पर जल अर्पण करते थे।
मनोकामना शिवलिंग के अभिषेक के बाद देवघर पहुंचे हैं भक्त
इस मंदिर की विशेषता व अलौकिकता का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि श्रद्धालु पहले इस मनोकामना शिवलिंग का अभिषेक करते हैं, तत्पश्चात 105 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर पहुंचते हैं.
पहले इस मंदिर के चारों ओर गंगा अविरल रूप से कल -कल करती हुई बहती थी। आज भी सावन मास में मां गंगा खुद पूरे एक माह तक इस मनोकामना शिवलिंग का अभिषेक करती हैं।