Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी के बेटे, सर्जिकल स्ट्राइक याद दिलाकर लगाई लताड़
Rahul Gandhi: राहुल गांधी कई बार ऐसा बयान देते हैं जिसके बाद वह सुर्खियों में बन जाते हैं और उन्हें कड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ता है। आजकल राहुल गांधी अग्नि वीर योजना को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं जिसके वजह से कई जगह उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।
जीतन राम जी के बेटे भी राहुल गांधी के इस बयान से भड़क गए हैं और उन्होंने राहुल गांधी को लताड़ा है। डॉ संतोष कुमार सुमन का कहना है कि राहुल गांधी हमेशा सेना को लेकर कटाक्ष करते रहते हैं और सेना को लेकर भी उनकी राजनीति चलती रहती है।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर झूठ बोलकर युवाओं का मनोबल तोड़ रहे हैं। वह भले ही विपक्ष के नेता बन गए हैं, लेकिन अब भी संसद में बोलते समय तथ्यों का ध्यान नहीं रखते।
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना, राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद में कमीशनखोरी का झूठा आरोप लगाना और अब अग्निवीर योजना का विरोध करना यह साबित करता है कि कांग्रेस सेना के मामले में भी राजनीति से बाज नहीं आ रही।
राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी के बेटे (Rahul Gandhi)
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता से 10 सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि घोटालों, गुंडाराज और जमीन कब्जा के अलावा राजद की कोई एक उपलब्धि बता दें तेजस्वी यादव। उनकी राजनीति अब बेफिजूल बयानबाजी तक रह गयी है।