गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का 18 वां विशाल भंडारा
गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का 18 वां विशाल भंडार हजारों श्रद्धालुओं के बीच, संकट मोचन सेवा समिति द्वारा गोबिंद मित्रा रोड पटना में संपन्न हुआ
Patna: श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच संकटमोचन सेवा समिति द्वारा गोविन्द मित्रा रोड पटना में संपन्न हुआ। इस विशाल भंडारा का आयोजन विगत 18 वर्षों से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उदघाट्न कर्ता बिहार सरकार उपमुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया
इस शुभ अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री, बिहार, मंगल पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, विधायक रणविजय साहू, विधान पार्षद ललन सराफ, विधायिका श्रेयशी सिंह, वार्ड पार्षद किरण देवी, बिहार केमिस्ट के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह, सचिव प्रभाकर कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पटना केमिस्ट्स एण्ड इङ्गीस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूजन एवं विशाल भंडारा का मुख्य उद्देश्य राजधानी वासियों के बीच सुख, शांति, समृद्धि, उन्नति एवं आपसी प्रेम सदभावना बनी रहे। इस विशाल भंडारा में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया ।
इस शुभ अवसर पर समिति के संरक्षक राजेश आर्या, संयोजक अनिल कुमार गुप्ता (बब्लू जी) सचिव प्रदीप कुमार, “सदस्य- अमरदीप पप्पू, सुनील नयन चंचल, जितेन्द्र, संतोष, मुकेश (सुखी) संजय केशरी, राजन राज, जितु कुमार, विक्की, रविन्द्र, विनीत जयसवाल, टुन टुन, सुनौल (गुडू) मनिष, देवेश, उपेन्द्र, सम्मी, बब्लू, ऋषि, राजीव, टिन्कल गुडू, अमित, पिन्की, विवेक हर्ष, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।।