बिहार में होगी झमाझम बारिश, जानलेवा गर्मी से मिलेगी राहत, जानें Weather Update!
Weather Update: पूरे बिहार में गर्मी का कर देखने को मिल रहा है और अभी तक गर्मी के वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है यही वजह है कि अब लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी (Weather Update)
बिहार में होगा झमाझम बारिश https://youtu.be/gz0AsLLxoss
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज शनिवार को पटना सहित 13 जिलों में भयंकर लू की चेतावनी जारी की गई है।बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना समेत वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, नवादा में गर्म दिन रहने के साथ लू चलने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश के आसार
वही बिहार के कई भागों में चमक गरज के साथ चित्रकूट भारी सोने की संभावना है जिसमें बेगूसराय कटिहार खगड़िया पूर्णिया अररिया मधेपुरा सुपौल सहरसा शामिल है। 15 से 17 जून के बीच बिहार में मानसून प्रवेश कर जाएगा और राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना बन रही है।
मानसून में देरी
वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन से चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की अनुकूल स्थिति बन रही है। ऐसे में अभी प्रदेश में मानसून का देर से आने के आसार है। हालांकि प्रदेश में मानसून के आने की मानक तिथि 13 जून निर्धारित थी लेकिन अब देरी हो रही है।