NEET-UG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, EOU नें 9 परीक्षार्थियों को बुलाया पूछताछ के लिए
NEET-UG: नेट के पेपर लीक विवाद के मामले में बिहार के परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है और 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी EOU कार्यालय बुलाया गया है और यह सभी परीक्षार्थी नित परीक्षार्थी हैं जो कि बिहार की अलग-अलग जिलों से हैं. चांदनी के दौरान साल भर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे इनमें से चार को पुलिस ने इस समय गिरफ्तार कर लिया और नोट परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU के द्वारा उन्हें बुलाया गया है.
इन परीक्षार्थियों से की जाएगी पूछताछ (NEET-UG)
EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ढीललन नें बताया कि एनडीए ने अपने जवाब में मांगे का परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था और इसके जारी उनके मोबाइल नंबर और पते की जानकारी निकाली गई.
एडमिट कार्ड से ही परीक्षार्थियों का मोबाइल नंबर और पता की जानकारी मिल गई और इसी पर नोटिस भेज कर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उनसे गिरोह से जुड़ाव के बारे में सवाल पूछा जाएगा और पूछा जाएगा कि जो परीक्षार्थियों को साल भर गृह होने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाया था कि नहीं?
अभी तक 13 आरोपी हुए गिरफ्तार
5 में को नेट की परीक्षा आयोजित हुई थी और इस परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र रटवाने का मामला शास्त्री नगर थाने प्राथमिक की दर्ज की गई. कटी पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया है.