Bihar News: तेजस्वी यादव के जात वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने किया अटैक, बोले- अपराधियों की कोई जात नहीं होती लेकिन वह…
Bihar News: NDA की नई सरकार में केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पहली बार बिहार आए. पटना एयरपोर्ट पर उनका काफी स्वागत हुआ इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में बिहार के हिस्सेदारी पर संतोष जताया. इसके साथ ही बिहार में अपराध को लेकर डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने निशाना साधा. व्हीलचेयर का जिक्र करते हुए इशारों में ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा.
बिहार के 8 मंत्री बनाए जाने पर बोले गिरिराज सिंह (Bihar News)
केंद्रीय मंत्रिमंडल में टेक्सटाइल विभाग की कमान संभालने वाले भाजपा के फायर ब्रांड के नेता गिरिराज सिंह शनिवार को पटना पहुंचे थे. जहां उनका भाग्य स्वागत हुआ वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत भी किया और उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार के आठ मंत्रियों के सहारे बिहार का विकास करेंगे और बिहार को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
तेजस्वी के आरोपों पर दिया करारा जवाब
पत्रकारों ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव का आरोप है कि यादव को बिहार में ज्यादा मर जा रहा है. इस बार गिरिराज सिंह ने कहा कि क्रिमिनलों की कोई जात नहीं होती है और मंत्रालय के नाम पर झुनझुना थामने और व्हीलचेयर पर सरकार होने के बाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह सिंह ने कहा कि जनता ने जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाया झुनझुना थमा दिया वही ऐसी बात करते हैं.
4 Comments