canera bank ने sc/St वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सभी सदस्यों के साथ, हक और अधिकार जानने को लेकर बैठक की
केनरा बैंक एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रपिता ज्योति राव फूले एवं राष्ट्र निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की संयुक्त जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का विषय था “why do we need constitution”
संगठन की पदाधिकारी कुमारी वर्षा ने ज्योति राव फुले एवं कुमारी पंखुड़ी ने बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर का परिचय एवं कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालक एवं संगठन के महासचिव सर वीरेंद्र प्रसाद ने इस देश में संविधान को पीछे और मनुवाद को आगे बताया।वर्तमान सरकार को संविधान नहीं बल्कि सेंगोल पसंद बताया।
-संविधान एक्सपर्ट एडवोकेट अरुण कुमार कुशवाहा ने की बाबा साहब ने 6743 जातियों को 6 वर्गों में ला दिया SC, ST, most BC, obc, minority and general. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम को अलोकतांत्रिक बताया ।साथ ही कुछ सेक्सन की चर्चा की।
-नेशनल जनमत के नीरज भाई पटेल ने फूले एवं अंबेडकर को एक दूसरे के बिना अधूरा बताया और संयुक्त जयंती को सराहा ।उन्होंने मनुवाद की जड़ सभी के घर के अंदर ही बताया।
-न्यूज़ बीक के सुमित चौहान के अनुसार संविधान ने हमें सम्मानजनक एवं शानदार जिंदगी प्रदान की है ।संविधान के पूर्व हमें पानी पीने खाने रहने धन रखने पढ़ने यहां तक की महिलाओं को स्तन ढकने इत्यादि का कोई अधिकार नहीं था। उन्होंने बताया कि आरक्षण राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया है।
-आर्टिकल 19 के नवीन कुमार ने कहा कि संविधान कोई किताब नहीं बल्कि हमारी आत्मा है ।पहली बार नेताओं को रैलियों में संविधान को हाथ में लहराते हुए देखा गया।
-सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट बलराज सिंह मलिक ने बताया की अंबेडकरनामा चैनल में बाबा साहब के बारे में काफी सामग्री मिलती है ।उन्होंने संविधान का अर्थ संपूर्णता के साथ विधान है।
-पूर्व एजीएम कर किशोरी रमन ने संविधान को संघर्ष का एक हथियार बताया, शाहीन बाग एवं अन्य संघर्षों में के दौरान उनके हाथों में संविधान के प्रति होने की बात कही।
-कार्यक्रम में केनरा बैंक के डीजीएम एजीएम पदाधिकारी एवं अनेक कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे इसके अलावा कई समाजसेवी और अन्य संगठनों के लोग भी मौजूद रहे।