Big Breking: नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, चेकअप के लिए पहुंचे मेदांता हॉस्पिटल
Big Breking: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गए इसके बाद वह पटना के मेदांता अस्पताल पहुंचे और वहां जाकर जांच कराई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से उनके हाथों में तेज दर्द हो रहा था और मेदांता हॉस्पिटल की ऑर्थोपेडिक्स विभाग में उनका चेकअप किया गया जिसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास लौट आए.
नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत (Big Breking)
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के हाथ में अचानक से दर्द उठ गया और शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक उन्होंने अपने मंत्रियों से हाथ में दर्द की बात बताई. इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह इलाज के लिए पटना के मेदांता हॉस्पिटल में वहां हड्डी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की और सीएम आवास की ओर से कहा गया कि नीतीश कुमार रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे.
जांच के बाद वह मुख्यमंत्री आवास लौटाए और वह अब अपना काम कर रहे हैं. शिव नीतीश कुमार काफी लंबे समय से लगातार लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे और एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल के तौर पर उन्हें रेडियो और केंद्र सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका मिली. इस दौरान उन्होंने कई बार दिल्ली का दौरा भी किया और 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नहीं कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
दिल्ली से पटना लौटने नीतीश कुमार में शुक्रवार को ही कैबिनेट की बैठक की थी और बैठक में बेरोजगारी भत्ता और सरकारी कर्मचारियों की आवास भारती सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया. लगातार काम में व्यस्त रहने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई.