यह सिर्फ निशान नहीं हमारी शान है- सुदर्शन जी महाराज
यह सिर्फ निशान नहीं हमारी शान है- सुदर्शन जी महाराज
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-01-at-5.24.17-PM-780x470.jpeg)
पटना में एक मतदान केंद्र पर मतदान के पश्चात वरिष्ठ कथावाचक आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने अपनी उंगली पर लगे निशान को दिखाते हुए कहा कि प्राचीन काल में राज सत्ता पर अधिकार करने के लिए लड़ाई भी करनी पड़ती थी!
लेकिन आज एक वोट के द्वारा सत्ता परिवर्तन अथवा राष्ट्र निर्माण में योगदान करने वाले राष्ट्रभक्तों का समर्थन अथवा विरोध किया जा सकता है! प्रजातंत्र में एक उंगली पर निशान का अर्थ है हमने राष्ट्र निर्माण में अपना अधिमत कर दिया है। यह अंगुली की निशान साधारण नहीं है ।एक उंगली के निशान से राष्ट्र का भविष्य निश्चित किया जाता है।
इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह निश्चित रूप से अपना वोट दें ।यह दुख की बात है कि भारत देश के इस महापर्व में केवल 50 से 60% लोग ही मतदान करते हैं ।निश्चय है यह सहयोग दुखद है।
हम ड्राइंग रूम में बैठकर सरकार को अच्छा बुरा करते हैं ।लेकिन बूथ पर नहीं जाते हैं इसका अर्थ है कि राष्ट्र निर्माण में हम कोई सहयोग नहीं करना चाहते हैं। इसलिए हम सबों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने बूथ पर जाकर निश्चित रूप से अपना मतदान करें। और यह साबित करें कि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं।
इसलिए आचार्य श्री ने अपनी उंगली पर निशान दिखाते हुए कहा सचमुच यह एक निशान नहीं हमारी शान है।
“आचार्य सुदर्शन ने किया आह्वान शत प्रतिशत हो मतदान”