सातवें और आखिरी चरण में पीएम मोदी, पवन सिंह, रवि किशन और कंगना राणावत के भाग्य का फैसला हुआ ईवीएम में बंद
सातवें और आखिरी चरण में पीएम मोदी, पवन सिंह, रवि किशन और कंगना राणावत के भाग्य का फैसला हुआ ईवीएम में बंद
सातवां चरण का चुनाव काफी मजेदार हो रहा है। कारण आज यानि कि 1 जून लोकसभा चुनाव 2024 के सातवे और आखिरी दिन आठ राज्यों में 57 सीटों पर वोटिंग जारी है।
आखिरी चरण के मतदान में पीएम मोदी, देश के 5 कैबिनेट मंत्री एक पूर्व मुख्यमंत्री और 4 फिल्म एक्टर समेत 904 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
1 जून 2024 को 8 राज्यों में 57 सीटों पर वोटिंग हो रहा है। जिसमें पंजाब में 13, यूपी में 13, बंगाल में 9, उड़ीसा में 6, बिहार में 8, हिमाचल में चार और झारखंड में तीन सीट के साथ चंडीगढ़ शामिल है।
कई दिग्गजों की दाव पर है इज्जत
आखिरी चरण के मतदान में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर के पंजाब से पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी चुनावी मैदान में है।
अब बात करें चारो एक्टरों की जो इस लोकसभा चुनाव में उतरे हैं। जिनमें मंडी से कंगना रनौत, गोरखपुर से रवि किशन और काजल निषाद, काराकाट से पवन सिंह चुनावी मैदान में उनके भाग्य का पिटारा बंद हो रहा है।
अब बात नेताओं के परिवार की, जो इस बार चुनावी मैदान में है। जिनमें डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पटना के पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी में मिशा भारती, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह अपना सिक्का आजमाने उतरे हैं।
आठ राज्यों की इन 57 सीटों पर होंगे मतदान
*झारखंड: झारखंड से तीन लोकसभा सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा है।
*पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा सीट जिनमे कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दम दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और जादवपुर है।
*उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश से 13 लोकसभा सीट जिनमें वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी,सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रावटसगंज है।
*पंजाब: पंजाब से 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिनमें गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, खंदूर साहिब, लुधियाना, पटियाला और संगरूर है।
*बिहार: बिहार से 8 लोकसभा सीट जिनमें पटना साहिब, नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद है।
*ओडिशा: ओडिशा में 6 लोकसभा क्षेत्र जिसमें जाजपुर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर शामिल है।
*हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के 4 लोकसभा सीट जिनमें मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर शामिल है।
*चंडीगढ़