तेजू भैया को आया फिर से गुस्सा! अपने ही कार्यकर्ता को दे डाला धक्का! बीच बचाव करते नजर आए मिशा भारती के पति। फिर भी नहीं थमा तेज प्रताप का गुस्सा।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रजत की तरफ से मीसा भारती का आज नामांकन सह जनसभा का आयोजन किया गया। दिस इस समारोह में रजत के साथ-साथ महागठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद थे।
जिसमें तेज प्रताप भी मंच पर नजर आए राबड़ी देवी भी पहुंची तो वही तेज प्रताप और निशा भारती मंच से लोगों का अभिवादन करने लगे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता जो की बहुत उत्साह में था मंच पर तेज प्रताप के बगल में जाकर खड़ा हो गया।
लेकिन यह बात तेज प्रताप यादव को हजम नहीं हुई। और उन्होंने इस समय उसे कार्यकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया इस दौरान मंच पर मौजूद राबड़ी देवी मीसा भारती और शक्ति यादव सहित लोग देखकर हैरान हो गए। शक्ति यादव ने बीच बचाव किया कार्यकर्ता को लेकर अलग चले गए लेकिन तेज प्रताप वहां भी पहुंच गए इसके बाद उसे कार्यकर्ता को मंच से नीचे उतार दिया गया।
इस पूरी घटना के दौरान मंच पर मौजूद मीसा भारती के पति शैलेश ने पूरी स्थिति को संभाला और साथ ही साथ अपने साले तेज प्रताप के गुस्से को भी शांत किया। इसके बाद आगे का कार्यक्रम शांतिपूर्ण सुचारू ढंग से शुरू हो सका।