ट्रेंडिंग

12वीं CBSC की रिजल्ट जारी , 87.98 Percent छात्राओं हुए पास

12वीं CBSC की रिजल्ट जारी , 87.98 Percent छात्राओं हुए पास

PATNA: चुनाव के बीच cbse 12वीं का रिजल्ट किया जारी l अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई cbseresults.nic.in, result start cbse.nic.in और cbse.gov.in पर आप देख सकते है l 12वीं की रिजल्ट की छात्र बेसब्री से कर रहे थे इंतजार अब इंतजार हुआ खत्म रिजल्ट हुआ जारी l

सीबीएसई ने दिए गए जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा के दौरान में 87.98 percent छात्र हुए पास जिसमें अधिक पास होने की संख्या लड़कियों का है लगभग 91.52 जबकि लड़कों के पास होने की संख्या 85.12 फीसदी रहा है l अधिक जानकारी के लिए दिए गए वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं l
लड़कों की तुलना में 6.40 फीसदी सबसे ज्यादा लड़कियां अवल हुई है l सबसे अधिक देश भर में त्रिवेदम के बच्चे पास हुआ है लगभग 99.91 है | दिल्ली वेस्ट का बात किया जाए तो 95 .64 percent रहा l सीबीएसई बोर्ड की पहली घोषणा थी रिजल्ट 20 में के बाद आएगी और आज ही यह घोषणा हो गई l सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट अन्य प्लेटफार्म पर भी आप देख सकते हैं जैसे कि DigiLocker quotes or Umang app की सहायता से देख सकते है l

हालांकि इन दोनों ट्रैफिक देखते हुए यह कदम उठाई है lअब 12वीं की रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई का दसवीं का रिजल्ट जारी करने का नेतृत्व किया है जिसका कोई अभी तक अपडेट नहीं हुआ है कि कब जारी होगा दसवीं का रिजल्ट पिछले साल 87.33 परसेंट की तुलना में बात किया जाए तो इस साल काफी अच्छा रहा है |

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button