Mukesh Sahani: ‘मेरी आत्मा रो रही है’, पिता के मौत पर बुरी तरह टूटे मुकेश सहनी, रोते हुए दे दिया बड़ा बयान
Mukesh Sahani Father Murder : मुकेश सहनी के पिता के मौत होने के बाद मुकेश सहनी बुरी तरह से टूट गए हैं और वह अपने पिता की मौत के बाद बोले कि मेरी आत्मा रो रही है। पिता को मुखर्जी देते समय वह बुरी तरह से टूटे हुए दिखाई दिए और वह रो भी रहे थे।
दरभंगा पहुंचने के बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाल लिखा- मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है।
‘हमारी आत्मा रो रही है…’ (Mukesh Sahani Father Murder )
सहनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकती। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे।
मुकेश सहनी की नीतीश कुमार से हुई बात (Mukesh Sahani Father Murder )
इससे पहले, पटना पहुंचे सहनी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि उनकी बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त भी किया है कि दोषी कोई भी हो, उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
Also Read:Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक