Bihar Politics: क्या नितीश कुमार और मोदी के बीच टूट जाएगा गठबंधन? संजय झा बोले -कोई समस्या हैं तो…
Bihar Political News Today: बिहार के सभी नेता बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं और इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी इस पर खुलकर बात किया और वह लगातार स्पेशल राज्य का दर्जा बिहार को दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं।
संजय झा ने रखी केंद्र के सामने बड़ी डिमांड (Bihar Political News Today)
संजय झा ने केंद्र के सामने डिमांड रखी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए और अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में किसी भी तरह की समस्या है तो हमें विशेष पैकेज दिया जाए।
हमलोग शुरू से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आवाज उठा रहे हैं: संजय झा
संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो केंद्र सरकार के सामने इस मामले को पूरी ताकत से उठाया है और इसपर काम भी सकारात्मक दिशा में चल रहा है। संजय झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हमलोग शुरू से करते आए हैं और करते रहेंगे।
आपको बता दे की जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकर्ता बनते ही संजय झा लगातार बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष के नेता भी बिहार को स्पेशल राज्य की दर्जा देने की मांग कर रहे हैं वहीं चिराग पासवान भी बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने का मांग कर रहे हैं।