Bima Bharti: पप्पू यादव का समर्थन पाकर इमोशनल हुई बीमा भारती, बोली- मैं उनका एहसास नहीं भूलूंगी.
Bima Bharti: रुपौली उपचुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गया है और अब बीमा भारती को पप्पू यादव का साथ मिल गया है। पप्पू यादव के समर्थन को पाकर बीमा भारती काफी इमोशनल हो गई है और वह पप्पू यादव का धन्यवाद जता रही है ।
बीमा भारती ने कहा कि इस समय पप्पू यादव ने हमारा साथ दिया और जब भी उन्हें जरूरत पड़ेगी मैं और मेरा पूरा परिवार उनके साथ खड़े रहेंगे। राजद की प्रत्याशी बीमा भारती सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सुप्रीमो मुकेश साहनी के साथ चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी।
‘मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था’ (Bima Bharti)
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि सत्ता पक्ष में रहने के बावजूद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जब भी मैं दबे, कुचले, गरीब, गुरबा, शोषित, वंचितों की आवाज उठाती थी, तब सत्ता पक्ष द्वारा मुझे दबाने का प्रयास किया जाता था।
उन्होंने कहा कि इस वजह से मैंने सत्ता में रहने के बजाय गरीबों, शोषितों, वंचितों, दबे, कुचलों की पार्टी राजद में जाने का निर्णय लिया।
‘रुपौली की जनता करेगी फैसला’
उन्होंने कहा अब मैं जनता की अदालत में खड़ी हूं, जिसका फैसला रुपौली विधानसभा की जनता करेगी। मैं लगातार रुपौली की जनता की सेवा करती रही हूं और यहां के मतदाताओं के आशीर्वाद से आगे भी करती रहूंगी।