Bihar News: जानिए कौन है मनीष वर्मा जिपर नीतीश कुमार ने जताया है भरोसा, दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
![Bihar News: जानिए कौन है मनीष वर्मा जिपर नीतीश कुमार ने जताया है भरोसा, दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/07/Manish-Verma-Nitish-Kumar-2024-07-981d0b754234954a3bf23c3164a6218b.avif)
Bihar: आरपी सिंह के बाद बिहार के एक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की राजनीति में एंट्री होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यह आईएएस अधिकारी अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले हैं। मनीष वर्मा न सिर्फ नीतीश कुमार के गृह जिला के रहने वाले हैं बल्कि नीतीश कुमार के स्वजाती है होने के साथ नीतीश कुमार के बेहद वफादार भी हैं।
मनीष कुमार वर्मा वीआरएस लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्श के तौर पर कई सालों से नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अचानक से इस्तीफा दे दिया और अब जल्द ही वह जदयू की सदस्यता लेने वाले हैं। आज 9 जुलाई को वह जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।
तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में मनीष वर्मा की पहचान (Bihar)
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के गृह जिले के रहने वाले 2000 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके मनीष वर्मा सीएम के अतिरिक्त परामर्शी के रूप मे काम कर रहे थे. इसके पहले वह बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. मनीष वर्मा की पहचान तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में की जाती थी. मनीष वर्मा मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. उन्होंने IAS बनने के बाद सबसे पहले कालाहांडी के सब कलेक्टर के तौर पर योगदान दिया था और उसके बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया.
CM नीतीश दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
तब नीतीश कुमार मनीष कुमार वर्मा को बिहार सरकार में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत कर दिया गया और फिर नीतीश कुमार के कुमार के अतिरिक्त परामर्शी नियुक्त किया गया, जिसके बाद से मनीष वर्मा लगातार नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे थे. मनीष वर्मा की जदयू से राजनीतिक पाली की शुरुआत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह भी चर्चा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं.
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
One Comment