बिहारब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: भारत बंद के दौरान SDM के ऊपर दनादन लाठी बरसाने लगा पुलिस कांस्टेबल, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी कोटा के अंदर कोटा दिये जाने के फैसले को लेकर दलित व आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद कराया है. बिहार में भी बुधवार को इसका मिला-जुला असर दिखा. कहीं रेल सेवा बाधित की गयी तो कहीं सड़क मार्ग जाम किया गया. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिलों को पहले ही अलर्ट किया गया था. वहीं पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने की नौबत आ पड़ी. इस दौरान पटना पुलिस के सिपाही ने पटना के एसडीएम पर ही डंडा बरसा दिया. जिससे एसडीओ भी अचंभित रह गए.

पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया (Bihar)

पटना में भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शनकारी बुधवार को शहर के डाकबंगला चौराहा पर जमा हुए. यहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. कुछ वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और लाठीचार्ज कर दिया. पटना के एसडीएम भी गलती से इस लाठीचार्ज का शिकार बन गए.

जब एसडीओ पर ही पड़ गयी सिपाही की लाठी (Bihar )

दरअसल, प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस लाठियां चटका रही थी. इस दौरान पटना के SDM श्रीकांत खण्डलेकर भी सड़क पर मौजूद थे. प्रदर्शकारियों को समझा रहे थे. प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे प्रचार वाहन का जेनरेटर बंद करवा रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए कुछ पुलिसकर्मी आगे बढ़े. इनमें एक सिपाही ने भूलवश दो लाठी SDM श्रीकांत खण्डलेकर को ही दे दी. जिससे एसडीओ भी अचंभित रहे. उन्होंने फौरन सिपाही को समझाया. जिसके बाद साथ के पुलिसकर्मियों ने सिपाही को बताया कि ये अफसर हैं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पटना में SDM साहेब को ही दनादन लाठी दे बैठे सिपाही जी

पानी की बौछार से प्रदर्शकारियों को रोकने की कोशिश
गौरतलब है कि पटना में प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक उग्र हो गए. जब सड़क पर उत्पात मचाना उन्होंने शुरू किया तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. लाठीचार्ज किया गया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की गयी. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

Also Read:Bihar News: खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में होंगे खेल मैदान, जानें डिटेल्स

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button