Chirag Paswan On Bharat Bandh: चिराग पासवान ने भारत बंद का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर दे दिया बड़ा बयान
Chirag Paswan On Bharat Bandh: चिराग पासवान और उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भारत बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है। चिराग पासवान ने भारत बंद का समर्थन करने की वजह भी बताई। उन्होंने एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।
हाजीपर के सांसद चिराग पासवान ने लिखा, “SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद के फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अनूसूचित जाति एवं जनजाति के पक्ष में नैतिक रूप से समर्थन करती है”।
चिराग के अनुसार, समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना उनका कर्तव्य है। उन्होंने लिखा, पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी सड़क से लेकर सदन तक सदैव अनूसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।
‘एनडीए सरकार शोषितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध’
उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार भी शोषितों और वंचितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। विगत दिनों आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला किया गया था की जैसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने आरक्षण के प्रावधान रखे थे ठीक वैसे ही रहेगा।
‘आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी (Chirag Paswan On Bharat Bandh)
केंद्रीय मंत्री पासवान ने भरोसा दिलाया कि आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इस फैसले का मैं और मेरी पार्टी स्वागत करती है।
उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं की जब तक मैं हूं तब तक आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है। श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के सिद्धांतों पर चलने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दलितों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेगी।