बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Sand Mining: बिहार में कहीं हो रही है अवैध खनन तो इस फोन नंबर पर दे जानकारी, बिहार सरकार देगी आपको इनाम

Bihar Sand Mining: बिहार में अब बालू और स्टोन चिप्स समेत अन्य चीजों का अवैध खनन रोकने के लिए सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है. अगर कोई अवैध खनन कर रहा है तो आपको सूचना देना है और इसके बाद सरकार आपको इनाम देगी. इसके साथ ही साथ सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.

इस नंबर पर दीजिए सूचना (Bihar Sand Mining)

कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि अब आम नागरिक अवैध खनन और परिवहन की सूचना मोबाइल नंबर 9473191437 और 9939596554 पर दे सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. साथ ही ट्रैक्टरों की सही सूचना देने पर पांच हजार और बड़े वाहनों की सूचना देने पर दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

खनन वाहनों की पहचान की हो रही तैयारी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रोत्साहन राशि के प्रावधान से ईमानदार लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा. साथ ही खनन उद्योग में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी विकसित होगी. यह उपभोक्ता और उद्यमी दोनों के लिए फायदेमंद होगा. खनन वाहनों की पहचान के लिए सभी वाहनों पर 20 इंच चौड़ी लाल पट्टी बनाई जा रही है. इस पर वाहन का नंबर और खनन विभाग का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा. यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी.

बालू की बिक्री के लिए बनेगा पोर्टल (Bihar Sand Mining) 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में बालू की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए दो महीने में “बालू मित्र” नाम से एक समर्पित वेब पोर्टल लांच किया जाएगा. इसके जरिए पूरे राज्य में उपभोक्ताओं को एक समान मानक मूल्य पर बालू की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जब्त बालू की नीलामी भी करेगी. इसके लिए विभागों के “शेड्यूल ऑफ रेट्स” या भोजपुर समेत अन्य जिलों के विभिन्न बालू घाटों पर जारी चालान की दर के आधार पर न्यूनतम सुरक्षित मूल्य का निर्धारण किया जाएगा.

Also Read:Crime News: पेट दर्द के इलाज के लिए हॉस्पिटल आई 12 साल की बच्ची निकली प्रेग्नेंट, घटना की सूचना सुन परिवार के उड़े होश, जाने पूरी खबर

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button