बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में बढ़ते उपद्रव को देखते हुए बिहार में जारी हुआ अलर्ट, सीमांचल क्षेत्र में बढ़ी चौकसी 

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में लगातार उपद्रव बढ़ रहा है जिसको देखते हुए बिहार में भी अब अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने का आदेश जारी किया है और खासकर पूर्णिया किशनगंज कटिहार जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यह पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है।

पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ करीबी समन्वय बनाकर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गई है।

प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री नंबर (Bangladesh Protests) 

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय थाना या पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 14432 या डायल-112 पर जानकरी देने को कहा गया है।

बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश से सीमा साझा नहीं करता है, मगर सीमांचल के जिलों से अवैध घुसपैठ की शिकायत आती रहती है। ऐसे में पश्चिम बंगाल और नेपाल से साझा करने वाली सीमाओं पर पुलिस और सुरक्षा बलों को विशेष अलर्ट किया गया है।

बिहार के सीमावर्ती इलाके में प्रशासन सतर्क : विजय चौधरी

जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को सरकार गंभीरता से देख रही है। राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Also Read:Crime News: पेट दर्द के इलाज के लिए हॉस्पिटल आई 12 साल की बच्ची निकली प्रेग्नेंट, घटना की सूचना सुन परिवार के उड़े होश, जाने पूरी खबर

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। विजय चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का एक पड़ोसी देश है और शुरुआती दिनों से ही हमारे बीच मधुर संबंध रहे हैं। हम बांग्लादेश में जल्द शांति बहाल होने की कामना करते हैं।

1/5 - (1 vote)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button