Bihar: विधानसभा चुनाव के पहले जदयू के वरिष्ठ नेता ने दिया बड़ा बयान, शुरू हो गई बयानबाजी
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/07/images-2024-07-06T121020.515-640x470.jpeg)
Bihar : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी पार्टी अपनी अपनी रणनीति बना रहे हैं और नितेश कुमार की पार्टी जदयू के द्वारा भी अपनी रणनीति बनाई जा रही है।
एक तरफ जहां बिहार में लगातार पुल ध्वस्त हो रहे हैं और इसको लेकर लगातार विपक्ष नीति सरकार पर हमला बोल रहा है। इसी बीच जदयू के एक वरिष्ठ नेता जमाखन ने बड़ा बयान दिया है।
जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन पर जमा खान का बयान (Bihar)
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री किशनगंज, जमा खान ने गुरुवार (04 जुलाई) को किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेडीयू और बीजेपी 2025 में मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उनका कहना है कि 2025 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी और जेडीयू में कोई मतभेद नहीं है और जब चुनाव होगा, तो दोनों दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
विपक्ष पर हमला
जमा खान ने स्थानीय परिसदन में पत्रकार वार्ता के दौरान बिना तेजस्वी यादव का नाम लिए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जितना विकास कार्य नीतीश कुमार के राज में हुआ, उतना कार्य कभी नहीं हुआ. हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोग गड़बड़ी करने वाले हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है. उन्होंने विपक्ष के नेता पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने भी सरकार चलाई है और उस समय बिहार की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
पुल गिरने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया
प्रदेश में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर जमा खान ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बयान उन्होंने उन पुलों के संदर्भ में दिया जो हाल ही में गिरे थे और जिन पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी.