Patna News: पटना के इस जगह पर बने अवैध घरों को प्रशासन ने तोड़ा, 100 साल से परिवार ने जमा रखा था कब्जा

Patna News: पटना जिला स्थित बाढ़ के पूरा गांव में गैर मजरूआ जमीन पर बने घरों को प्रशासन तोड़ रही है। घर के लोगों को कई बार स्वेच्छा से घर खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन जब नोटिस का अनुपालन नहीं किया गया, तब उसे पुलिस बल के सहयोग से आज खाली करा दिया गया।वहीं, उस घर में रहने वाले परिवार जनों को रहने के लिए तत्काल प्राथमिक विद्यालय पूरा के तीन कमरे उपलब्ध करा दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला (Patna News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह परिवार लगभग 100 सालों से वहां पर घर बनाकर रह रहे थे। अंचलाधिकारी बाढ़ ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बार-बार दबाव आ रहा था, क्योंकि मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन के रास्ते में इनका घर आ रहा था और फोरलेन का कार्य पूरा करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्हें घर हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन जब उन्होंने स्वेच्छा से घर को नहीं हटाया तब बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया।
3 घरों को बुलडोजर चला ध्वस्त किया गया- अंचलाधिकारी (Patna News)
अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और पटना से मंगाए गए अर्धसैनिक बलों के सहयोग से आज कार्रवाई की गई। इस बाबत 3 घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया तथा फोरलेन निर्माण हेतु पूर्व से आ रही इस बाधा को समाप्त कर दिया गया।