Bihar Politics: नीतीश कुमार के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से किया बड़ा डिमांड, मान गए PM तो हों जायेगा कमाल
![Bihar Politics](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/06/28_06_2024-nitish_kumar_mp_and_pm_modi_23748204_144944870_m.webp)
Bihar Politics: JDU के संसदीय दल के नेता दिलेश्वर का मौत में जातियों के सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात किया था और एक पत्र समर्पित कर कोसी मेथी अंतर राज्य परियोजना है के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। इस पत्र में उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में कोसी नदी के वजह से हर साल बड़ा जाती है जिससे कई लोगों की जान चली जाती है और जान माल की भारी हानि होती है। इसके वजह से कई तरह की संक्रामक बीमारियां हो जाती है.
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (एनपीपी) के तहत हिमालयी घटक के अंतर्गत 14 नदियों को परस्पर जोड़ने की योजना है, जिसमें नदियों के इंटर-लिंकिंग की परियोजनाओं में से एक कोसी-मेची लिंक को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना की प्रगति पर चर्चा के बावजूद, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Bihar Politics News
उन्होंने पत्र में लिखा है कि माननीय मंत्री जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में 14.12.2023 को संपन्न राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण की 37 वीं वार्षिक सामान्य बैठक एवं नदी जोड़ योजना हेतु गठित विशेष समिति की 21वीं बैठक में बिहार राज्य की महत्वाकांक्षी कोसी मेची अंत: राज्यीय परियोजना के फंडिंग पैटर्न पर चर्चा हुई थी। परंतु अभी तक उक्त परियोजना के कार्यान्वयन हेतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।