Bihar School Timing: बिहार में 1 जुलाई से बदलने वाली है स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने बजे होगी शिक्षकों की छुट्टी
Bihar New School Timing : बिहार में सरकारी स्कूल के टाइमिंग में एक बार फिर से बदलाव होने वाला है और इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। आपको बता दे की सरकार के द्वारा लगातार शिक्षक के गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है.
आपको बता दे कि शिक्षको कि छुट्टी शाम को 4:30 बजे होगी और इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के बच्चों को छोड़ बाकी सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न 3.15 बजे होगी। अपराह्न 3.15 से 4 बजे तक मिशन दक्ष की कक्षाओं के साथ ही विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न चार बजे होगी। शिक्षकों को अपराह्न 4.30 बजे छुट्टी मिलेगी।
शिक्षकों को पूर्वाह्न नौ बजे के 10 मिनट पहले विद्यालयों में पहुंचना अनिवार्य होगा। इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से बुधवार को सभी जिलों को जारी किया गया।
शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइमटेबल (Bihar New School Timing )
विभागीय आदेश के मुताबिक पूर्वाह्न नौ से 9.15 बजे तक प्रार्थना होगी, योगाभ्यास होगा, व्यायाम होगा एवं ड्रील होगी। 9.15 से 9.55 बजे तक पहली घंटी, 9.55 से 10.35 बजे तक दूसरी घंटी, 10.35 से 11.15 बजे तक तीसरी घंटी एवं 11.15 से 11.59 चौथी घंटी चलेगी।
11.55 से 12.35 बजे तक टिफिन की घंटी रहेगी। टिफिन की घंटी में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जाएंगे। 12.35 से 1.15 बजे तक पांचवीं घंटी, 1.15 से 1.55 बजे तक छठी घंटी, 1.55 से 2.35 बजे तक सातवीं घंटी एवं 2.35 से 3.15 बजे तक आठवीं घंटी चलेगी।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
अपराह्न 3.15 बजे छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जाएगी। अपराह्न 4 से 4.30 बजे तक पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों को छोड़ कर बाकी सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का होमवर्क शिक्षक जांच करेंगे। पाठ-टीका तैयार करेंगे, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करेंगे अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार) आयोजित की जाएगी।