Buxar News: अब बिहार में ट्रेन में घट जाएगी भीड़, रेलवे ने शुरू की बड़ी तैयारी, जानें अपडेट
Buxar News: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है और अब उन्हें ट्रेन में सफर करने में परेशानी नहीं होगी। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के रास्ते झाझा तक तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। इससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
यह रेल लाइन काफी व्यस्त है और यहां दो लाइन से बढ़कर चार लाइन करने से नहीं ट्रेनों को चलाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और इससे बिहार की ट्रेनों में भीड़ घटेगा और यात्रा भी आरामदायक होगा।
इस प्रकार बीते 154 साल से अप और डाउन की एक-एक लाइन के सहारे इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। वर्ष 1943 की रेलवे समयसारिणी बताती है कि तब इस रेलखंड से लंबी दूरी की केवल चार यात्री ट्रेनें ही गुजरा करती थीं। यह संख्या अब बढ़कर 130 जोड़ी के करीब पहुंच गई है।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
ट्रेनों में नहीं होगी भीड़(Buxar News)
त्योहारों के समय स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ जाती है। वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में डीडीयू-झाझा के बीच करीब 383 किलोमीटर लंबी तीसरी-चौथी लाइन की स्थापना के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया है।
2 Comments