Bihar: शिक्षकों के लिए जारी हुआ यह नया आदेश, स्कूल का परफॉर्मेंस कम हुआ तो विभाग लेगा यह कड़ा फैसला
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/06/B223-780x470.jpg)
Bihar: शिक्षकों के लिए एक और बड़ा आदेश जारी किया गया हैं। अब अगर विद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन कमजोर होता है तो वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है। आपको बता दे की सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में प्राप्त रिपोर्ट को कार्य योजना के आधार पर तैयार किया जाएगा।
आपको बता दे शिक्षा विभाग का ध्यान है कि अब सभी विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराया जाए और इसमें छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के प्रदर्शन को आंकने के लिए नए-नए मानकों पर काम किया जाएगा।
इसमें ऐसे सभी शिक्षकों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनके स्कूलों का प्रदर्शन लर्निंग आउटकम में कमजोर रहेगा। शिक्षकों को यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के जरिये दिया जाएगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को मिलेगी मजबूती (Bihar)
शिक्षा विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए भी नई कार्ययोजना संबंधी प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना निर्माण पर फोकस किया जा रहा है।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
इसमें केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा
कार्यक्रम के तहत 105 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि अगस्त से मिलने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग के एक बजट अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनाए जाने वाले सभी नवाचारों व मानकों के आधार पर दिया जाएगा।