बिहारब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ना मोबाइल पर आया OTP, ना ही मैसेज… साइबर अपराधियों ने अनोखे तरीके से उड़ाए खाते से रकम, पूर्णिया से सामने आई बड़ी खबर

Bihar: साइबर क्राइम का नाम जैसे ही सामने आता है वैसे ही हर इंसान के दिमाग में डर बैठ जाता है. झारखंड के जामताड़ा में अक्सर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है लेकिन अब बिहार साइबर क्राइम की दुनिया में झारखंड के जामताड़ा से भी आगे निकल चुका है. जिस तरह बिहार में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है वैसे लोग हैरान रह गए.

पूर्णिया पुलिस के द्वारा एक मामले को उजागर किया गया है जिसमें साइबर क्राइम करने वालों ने बिना ओटीपी और कॉल के ही पीड़ित के अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लिए हैं. इसके बाद पीड़ित लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहा है और वहीं दूसरी तरफ भी पुलिस इस मामले से हैरान है.

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘Bihar is not for beginners.’ एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘और दुनिया सोचती हैं कि ये (बिहार के लोग) तो अनपढ़ लोग हैं, इन्हें तो पता ही कुछ नहीं है.’ एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, ‘bihar is developing in a fast pace but in opposite direction. scary though.’

Also Read:Viral News: पति ने मजदूरी करके कराई पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी, लेखपाल बनते ही पत्नी ने किया पहचानने से इनकार

 साइबर अपराधियों का कमाल (Bihar)

वैसे तो आमतौर पर साइबर ठगी करने वाले ओटीपी की डिमांड करते हैं. लेकिन इस लूट में ना ओटीपी ना कोई कॉल. बस आपके फिंगर प्रिंट के माध्यम से गैंग पैसा निकाल लेगा. अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे कोई फिंगर प्रिंट ले सकता है, तो हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आप 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने वाले हैं.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button