केके पाठक को आखिरकार बिहार सरकार ने भेज ही दिया लंबी छुट्टी पर, अब शिक्षा विभाग का क्या होगा?
केके पाठक को आखिरकार बिहार सरकार ने भेज ही दिया लंबी छुट्टी पर, अब शिक्षा विभाग का क्या होगा?
तपती गर्मी और लू के बीच बच्चों और शिक्षकों के स्कूल जाने को लेकर मचा बवाल के बाद, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एसीएस और बेपार्ड के महानिदेशक के के पाठक को आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छुट्टी दे ही दी।
केके पाठक की छुट्टी को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे कि कहीं उनकी तानाशाही नीतियों को देखकर मुख्यमंत्री उन्हें पूरी तरह से छुट्टी पर ना भेज दे। लेकिन केके पाठक द्वारा दी गई चिट्ठी के बाद 28 दिनों की छुट्टी को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है।
केके पाठक 3 जून से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के एसीएस और विपार्ड के महानिदेशक के पद पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
रविवार को इसकी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की। दरअसल बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों और शिक्षकों के बेहोश होने और मरने की खबर सामने आ रही थी। इसके बाद पक्ष विपक्ष इसे लेकर चुनावी मुद्दा बना रहे थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और निर्देश जारी किया कि स्कूल को 30 मई से लेकर 8 जून तक बंद कर दिया जाए। लेकिन इसके बावजूद एसीएस के के पाठक नहीं माने। उन्होंने बच्चों को तो स्कूल आने से रोक दिया लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना लगातार जारी रहा। इसके बाद तरह-तरह की खबरें सामने आने लगी कि स्कूलों में शिक्षक बीमार हो रहे हैं और कहीं लू लगने से उनकी मौत हो रही है। जिसके बाद विपक्ष हंगामा करने लगे की स्कूल में अगर बच्चे होंगे ही नहीं तो शिक्षक पढ़ाएंगे किसे। उसके बाद शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई।
बताते चले की शिक्षा विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर स्कूल को 8 जून तक बंद कर दिया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक की छुट्टी पर जाने की जो चर्चा चल रही थी उस पर भी विराम लग गया और बिहार सरकार ने उनकी छुट्टी को मंजूर करते हुए उनके पद पर नए एसीएस को कार्यभार सौंप दिया है।