बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिहार में 30 सीट पर जीत रही है इंडिया गठबंधन, महागठबंधन के नेताओं ने किया दवा, चुनाव आयोग से भी की बड़ी मांग

बिहार में 30 सीट पर जीत रही है इंडिया गठबंधन, महागठबंधन के नेताओं ने किया दवा, चुनाव आयोग से भी की बड़ी मांग

लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है। 4 जून यानी कि कल रिजल्ट घोषित हो जाएगा। सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगा और नतीजा धीरे-धीरे सामने आते जाएंगे।

लेकिन अगर बात की जाए एग्जिट पोल की तो यह मतगणना से पहले एक अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं। एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर से केंद्र में भाजपा अपनी सरकार बना सकती है।

तो वही मतगणना के पहले आज राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के प्रमुख नेताओं के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इसकी अध्यक्षता की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज झा ने एनडीए को सीधी चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी काउंटिंग में गोलमाल मत कीजिएगा, नहीं तो इसका परिणाम जनता के द्वारा बताया जाएगा।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन दल के प्रमुख नेता में से वाम दल के राम नरेश पांडे, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और अन्य नेता मौजूद रहे। इस प्रेस वार्ता में मनोज झा ने सीधी चेतावनी दे दी और कहा की हमने साक्ष्य के आधार पर चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि पोस्टल वॉलेट के आधार पर अगर 2020 वाली घटना या संभावना या फरेब या फिर इसकी तनिक सी भी आहट देखी तो प्रतिकार 2020 वाला नहीं होगा। प्रतिकार इस अंदाज में होगा जिसके पीछे पूरे बिहार की जनता खड़ी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम में पोस्टल बैलट होता है जो की काफी संख्या में होते हैं और हम सभी जानते हैं कि पोस्टल बैलट किसका होता है, यह उन्हीं का होता है जो बदलाव चाहते हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के शक्ति सिंह यादव को जीत का प्रमाण पत्र लेने को कहा गया था लेकिन फिर भी गोलमाल हो गया। हमारी चुनाव आयोग से मांग है की पोस्टल वॉलेट की भी गिनती हो। साथ ही साथ जितने भी राउंड की गणना खत्म हो उसको सार्वजनिक किया जाए और उसका डाटा भी अपलोड किया जाए उसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू हो।

अब बात एग्जिट पोल की करें तो मनोज झा ने कहा हम 1 जून से इस पर हुए खर्च का तमाशा देख रहे हैं। जिसे आप सभी एग्जिट पोल कहते हैं। बिहार में एग्जिट पोल सफल से ज्यादा फेल हुआ है। पीएमओ तक एग्जिट पोल वालों की मदद करते हैं, वह भी पैसे के साथ। क्योंकि यह लोकतंत्र का पर्व है खर्च का उत्सव नहीं। लेकिन जिसने भी किया है उसे मुबारकबाद हो।

कई लोग तो इस नकली एग्जिट पोल के नाम पर करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। लेकिन हमें इससे कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि कल यानी 4 जून को 12 बजे तक आप खुश रहिए यह आपका अधिकार है।

इस प्रेस वार्ता में एग्जिट पोल के ऊपर सीपीआई के सचिव रामनरेश पांडे ने भी दावा किया कि बिहार में हम 30 सीटें जीतने जा रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर की माने तो दो बातें स्पष्ट है एग्जिट पोल एग्जिट पोल नहीं है, बल्कि यह खर्च का पोल खोल है।

आपको बता दे कि कल सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव का मतगणना का दिन है। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां कल के लिए कर ली है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और लगभग दोपहर 12 से 2 बजे के बीच तक जिस भी पार्टी की जितनी दलीलें हैं संभावनाएं हैं वह साफ हो जाएगी। कि किसके दावे में कितना दम है और कौन जीत रहा है

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button