Bihar News: प्यार में पागल दसवीं की छात्रा बिहार से पहुंची मध्य प्रदेश के इंदौर, फिर बॉयफ्रेंड ने कर दिया खेल, लड़की के उड़े होश

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक दसवीं के छात्र को सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के इंदौर के एक लड़के से प्यार हो गया इसके बाद लड़की प्रेमी से शादी करने के लिए मुजफ्फरपुर से इंदौर चली गई। इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की के प्रेमी को लगी उसने तुरंत समझदारी दिखाई और लड़की को कानूनी तरीके से उसके घर पहुंचा दिया। लड़के के इस समझदारी का तारीफ लड़की के घर वाले कर रहे हैं।
लड़की के गायब होने के बाद परेशान हो गए थे परिवार के लोग (Bihar News)
जैसे ही लड़की घर से गायब हुई लड़की के घर वाले परेशान हो गए और खोजबीन शुरू कर दी। जब कुछ भी पता नहीं लगा तो वह घर पर थक हार कर बैठ गए इसके बाद उन्हें फोन आया कि वह लड़की को अपने साथ लेकर जाएं और यह फोन लड़के ने किया था।
छात्रा को युवक ने किया पुलिस के हवाले
इस बीच छात्रा को उसके प्रेमी ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरवा लिया और लड़के के भाई ने दोनों की शादी के लिए मना कर दिया. लड़के ने कहा मैं अभी नाबालिग हूं. एक साल बाद मेरे भाई से शादी कर लेना. अभी तुम गांव चली जाओ. इस पर जब लड़की ने शादी की जिद की तो लड़के और उसके भाई ने लड़की को थाने ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद लड़की को खंडवा पुलिस स्थानीय बाल कल्याण समिति के पास ले गई. जहां उसकी काउंसलिंग की गई.
छात्रा को वहीं रखा गया और समिति सदस्यों ने उसे खूब समझाया. बाल कल्याण समिति ने परिजनों को इसकी सूचना दी और छात्रा की उसके माता-पिता से बात कराई गई. जिसके बाद बुधवार को परिजन मुजफ्फरपुर से खंडवा पहुंच गए. जहां बाल कल्याण समिति ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्ची सौंप दिया गया.