Bihar News: दलित वोटर्स को लुभाने के लिए नीतीश कुमार ने बनाया मास्टर प्लान, तेजस्वी यादव की बढ़ गई टेंशन

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से वफ्फ बिल का सपोर्ट किया है तब से लगातार उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव होना है सभी पार्टियों वोटर को लगाने की तैयारी कर रहे हैं और इसी बीच नीतीश कुमार ने दलित वोटर को लुभाने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।
13 अप्रैल को जहां भव्य तरीके से अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी, वहीं अगले रोज यानी 14 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें जेडीयू के नेता अपने घरों में दीप जलाकर अंधकार से शिक्षा रूपी उजाले की ओर चलने का संदेश लेंगे.
दलित वोट बैंक पर जेडीयू की नजर (Bihar News)
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को तीसरे नंबर की पार्टी बनाने में दलित वोट बैंक ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इसलिए इस बार जेडीयू करीब 20 फीसदी दलित वोट के सहारे नंबर वन पार्टी बनने की तैयारी कर रही है. पटना के बापू सभागार में 13 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. पार्टी के सभी दलित मंत्री और नेताओं को इसमें लगाया गया है. हालांकि पिछले साल भी ‘भीम संसद’ के जरिए दलितों को रिझाने की कोशिश की गई थी.
अंबेडकर जयंती के बहाने दलित वोट बैंक पर जेडीयू की नजर
अंबेडकर जयंती के बहाने दलित पॉलिटिक्स: अब लगातार दूसरे साल दलित को ध्यान में रखते हुए बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि ‘2025 फिर से नीतीश’ के अभियान को हम लोग लेकर चल रहे हैं. जेडीयू ने एक ट्रेंड चलाया है ‘मैं भी दलित हूं’. इसके पीछे भी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उससे दलितों का सम्मान बढ़ा है. नेताओं का कहना है कि वास्तव में दलितों के लिए अंबेडकर के बाद नीतीश कुमार ही ‘मसीहा’ हैं.
Also Read:Bihar News: जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल