Bihar Jobs: दसवीं पास उम्मीदवारों को बिहार में मिलेगी नौकरी, 18000 से अधिक होगी सैलरी, जानिए डीटेल्स
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/09/images-33.jpeg)
Bihar Jobs For 10th Pass: आज के समय में अक्सर युवाओं को नौकरी तलाशने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और इसी कारण कई लोग बेरोजगार रह जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बिहार के एक ऐसे जॉब कैंप के बारे में जहां वर्तमान में नियुक्ति जारी है, ऐसे में जानें इस जॉब कैंप से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
कहां और कितने लोगों को मिलेगी नौकरी ? (Bihar Jobs For 10th Pass)
बिहार के बेगूसराय के संयुक्त श्रम भवन में 13 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें मैट्रिक पास लोगों को रोजगार दिया जाएगा, बता दें कि यहां निजी क्षेत्र के कंपनी द्वारा दो अलग पदों पर कुल 30 लोगों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में 5 पद फील्ड एग्जीक्यूटिव के होंगे और बाकी के 25 लास्ट माईल एजेंट के.
कितना मिलेगा वेतन और क्या है योग्यता?
बिहार के इस विशेष जॉब कैंप के तहत आवेदन करने वालों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 45 साल. बात करें अगर वेतन की तो दोनों ही पदों के लिए वेतन 10,000 रुपए से 18,000 रुपए तक होंगे.
जॉब कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को www.ncs.gov.in पर आवेदन करना होगा, इसके बाद ही वह 13 सितंबर को इसमें शामिल हो सकते हैं. इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना एक बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार और पैन कार्ड की कॉपी, बैंक का पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक शैक्षणिक डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य हैं.