Bihar: घर बैठे बना सकते हैं जाति निवास प्रमाण पत्र, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो, जानें यहां!
![Bihar](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/08/images-25.jpeg)
Bihar: जाति निवास प्रमाण पत्र की जरूरत हमें हर जगह पड़ती है लेकिन आज के समय में लोग अपने कामों में काफी ज्यादा बिजी हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होने लगी है. लोग इस काम के लिए वक्त नहीं निकाल पाए यही वजह है कि वह इस चीज को मुश्किल मानते हैं.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप घर बैठे ही जाति निवास प्रमाण पत्र आसानी से बना सकते हैं. जी हां सही सुना आपने अब घर बैठे बना सकते हैं जाति निवास प्रमाण पत्र. आईए जानते हैं कैसे बना सकते हैं जाति निवास प्रमाण पत्र.
Bihar: घर बैठे जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए इन स्टेप्स को करें फोलो :-
स्टेप-1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर https://serviceonline.bihar.gov.in की साइट ओपन करना है.
स्टेप- 2
आपके मोबाइल. लैपटॉप पर साइट के खुलते ही बाएं तरफ लिखा दिखेगा ‘ऑनलाइन आवेदन करें’. इसके ठीक नीचे लिखा होगा ‘लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं’. इसके नीचे प्लस का निशान दिखेगा और वहां लिखा होगा ‘सामान्य प्रशासन विभाग’.
स्टेप- 3
सामान्य प्रशासन विभाग पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करने पर आपको जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करने वाला लिंक मिलेगा. फिर यहां पर आपको अंचल, अनुमंडल और जिला स्तर के आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा.
स्टेप- 4
जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र इनमें आपको जो बनाना है उसपर क्लिक करें. क्लिक करते ही फॉर्म ओपन हो जाएगा. इसके बाद आप अपना डिटेल इसमें भर दें.
स्टेप- 5
पूरा फॉर्म भरने के बाद राजस्व अधिकारी स्तर, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर, जिला पदाधिकारी स्तर तीनों में से अपना लेवल चुन लीजिए.
स्टेप- 6
फॉर्म भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर लें. कहां आपसे कोई जरूरी सूचना छूट तो नहीं गई. फॉर्म में मांगी जाने वाले सभी सूचना आपने भर तो दिए हैं.फार्म को भरने में किसी तरह की कोई हड़बड़ी नहीं करें. स्पेलिंग का ध्यान जरूर रखें, वरना गलत सर्टिफिकेट बन जाएगा या फिर रिजेक्ट हो जाएगा.
स्टेप- 7
दस्तावेज अपलोड के ऑप्शन में आप आधार कार्ड सबमिट कर, फाइनल सबमिशन करें। इस प्रकार जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इतना सब कुछ करने के बाद आप जैसे ही सबमिट करेंगे. आपका एक एप्लिकेशन नंबर जेनरेट होगा. आप अपने सर्टिफिकेट को इसी साइट से डाउनलोड कर लें. इसकी आपको जरूरत पड़ेगी. आपको बता दें कि इस प्रकार की सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है.
Also Read:Bihar News: प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में बंधेगी बिहार की राखी, गया की छात्राएं तैयार कर रही है राखी
One Comment