Bihar Weather: फिर बिगड़ेगा बिहार का मौसम,शनिवार को बिहार के इन जिलों में होगी तूफानी बारिश,जाने वेदर अलर्ट
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी-बारिश से होने वाली है और लोगों को उमेश भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. बारिश होने से एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और पटना सहित कई जिलों में तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी? (Bihar Weather)
गुरुवार की शाम को बिहार में मौसम ने करवट ली और अधिकतर जगहों पर बारिश ने दस्तक दी. शुक्रवार की सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. IMD पटना की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. पटना, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय व वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है.
IMD पटना ने इन जिलों को किया अलर्ट (Bihar Weather)
IMD पटना के अनुसार, समस्तीपुर, भोजपुर, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट किया गया है. वहीं सीमांचल के जिलों में भी बारिश की संभावना है. कटिहार, पूर्णिया के भी कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना है.
बता दें कि उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के अदंर बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला. बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में बक्सर, भोजपुर, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा,औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.