Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले होगी बंपर बहाली, 4.72 लाख पदों पर नियुक्ति करने वाली है नीतीश सरकार
Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है और नीतीश सरकार जल्द ही बम्पर बहाली निकलेगी.राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग में 472976 रिक्त पद है और इन पदों पर नीति सरकार जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों को भर दिया जाएगा और सबसे ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में की जाएगी. आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करने की बात कह चुके हैं.
शनिवार को मिली सूचना के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार सभी विभागों के रिक्त पदों को भरने की जानकारी मांगे थे और विभागों की सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से सभी जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है. सभी विभागों को मिलाकर लगभग 4:45 लाख पदों पर सभी सीट खाली है.
सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में है सीट खाली (Bihar News)
बिहार में सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में सीट खाली है यहां 2 लाख से ज्यादा पद खाली है और इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में 65000 के लगभग पदों को भरा जाएगा इसके अलावा एग्री विभाग ऊर्जा विभाग ग्रामीण विभाग जल संसाधन विभाग परिवहन विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्रम संसाधन विभाग में भी सीट खाली है जिसमें युवाओं को नौकरी का मौका मिल सकता है.
One Comment