बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bharat Bandh: भारत बंद के दौरान पटना बना रण क्षेत्र, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाई लाठी, जानिए पल-पल की अपडेट

Bharat Bandh: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। इसका मिला-जुला असर नजर आ रहा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया है।

भारत बंद के फैसले को देखते हुए सरकार ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, बिहार की राजधानी पटना में बंद के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। बिहार के कई और शहरों में बंद समर्थक सड़क पर उतरे। राजस्थान के जयपुर, अजमेर समेत कई इलाकों में भारत बंद का असर नजर आया। जानिए भारत बंद से जुड़े हर अपडेट।

‘भारत बंद’ का बिहार की राजधानी पटना में दिखा असर, मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है। यहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया। स्थिति लाठीचार्ज तक पहुंच गई तो लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने SDO को ही गलती से लाठी मार दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत उसे समझया कि उसने किसको लाठी मारी है।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में और एससी/एसटी आरक्षण को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद की घोषणा करने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है उसके दो भाग हैं। एक विषय क्रीमी लेयर का है और दूसरा अनुसूचित जाति के उप-वर्गीकरण का। जब SC-ST के सांसदों को ऐसा लगा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है तो उसके लिए उन्होंने 9 अगस्त को प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।

प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में फैसला करके कहा कि क्रीमी लेयर इस फैसले में लागू नहीं है और न ही इस फैसले का भाग है। दूसरा हिस्सा दिशा का है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य चाहें तो वे उप-वर्गीकरण कर सकते हैं। विपक्ष के लोग अनावश्यक रूप से इस विषय पर भ्रम फैला रहे हैं। SC-ST और OBC के हितों की प्रधानमंत्री मोदी लगातार रक्षा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Also Read:Bihar News: खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में होंगे खेल मैदान, जानें डिटेल्स

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button