Bihar:अशोक राजपथ में मिलेगी जाम से मुक्ति,इस दिन से शुरू होगा डबल डेकर फ्लाईओवर
Bihar: पटना के गांधी मैदान से गायघाट जाने वाले लोगों को अगले साल से जाम से छुटकारा मिल जायेगा. अशोक राजपथ पर बढ़ते वाहनों के दबाव से निबटने के लिए डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसका आधे से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अनुमान है कि जनवरी, 2025 तक इसका काम पूरा कर लिया जायेगा. यह कहना है डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह का. उन्होंने जिले में चल रहे दर्जनों निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का लिया जायजा (Bihar)
निरीक्षण के दौरान उन्होंने करगिल चौक से पटना सायंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. डबल डेकर फ्लाइओवर और कृष्णाघाट संपर्क पथ बनने से पटना विवि के विद्यार्थियों व शिक्षकों प्रा, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं, मरीजों,डॉक्टरों सहित सभी आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी.
डीएम ने तीन घंटे तक किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
डीएम डॉ सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों वं जन सुविधाओं की जांच की. सुबह 10:00 बजे गांधी मैदान से प्रारंभ कर करगिल चौक, अशोक राजपथ पर मेट्रो निर्माण, डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण, कृष्णाघाट पर जेपी गंगापथ-अशोक राजपथ संपर्क पथ का निर्माण, पीएमसीएच, जेपी गंगापथ, पहाड़ी और रानीपुर मौजे में पटना मेट्रो रेल डिपो निर्माण कार्य, पंचशील उच्च विद्यालय कुम्हरार, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, एक्जीबिशन रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का डीएम ने स्थल भ्रमण किया और निर्माण कार्यों और जन सुविधाओं का जायजा लिया.
अतिक्रमण, यातायात प्रबंधन का भी लिया जायजा
डीएम ने अतिक्रमण, यातायात प्रबंधन, गंगा के जल स्तर में परिवर्तन सहित नागरिकों के जीवनयापन से जुड़ी हर पहलू का जायजा लिया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने करीब तीन घंटे तक संबंधित जगहों पर जाकर निरीक्षण किया.