दिल्ली हादसे के बाद”Super 30″ वाले आनंद कुमार ने दिया छात्रों को संदेश, बोले- केवल शिक्षक का नाम देखकर कोचिंग ना जाए
Super 30: दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रहा है और इस दौरान यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. बेसमेंट में पानी भरने से छात्रों की मौत हुई जिसके बाद से अब राज्य सरकार भी सक्रिय दिख रही है.
इस मामले में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार सर ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि केवल कोचिंग सेंटर के शिक्षक का नाम देखकर कोचिंग में एडमिशन न ले.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आनंद कुमार ने कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसे पर स्पष्ट रूप से कहा, “हर किसी को अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखना चाहिए और उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए”।
‘इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए’ (Super 30)
आनंद कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हर शिक्षक को ऐसी घटना पर बोलना चाहिए और अब भी इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। जब आपने मुझे आकर बोलने के लिए कहा, तो बोलना मेरा कर्तव्य था।
‘मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन…’
उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं यह बात सभी से कहना चाहता हूं कि अगर आपने गलतियां की हैं तो उन्हें सुधारने का प्रयास करें। अपनी गलती स्वीकार न करना उचित नहीं है। गलती तो किसी से भी हो सकती है, लेकिन अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए और कानून के मुताबिक काम करना चाहिए”।
छात्रों को आनंद कुमार का संदेश
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने सेल्फ-स्टडी के महत्व पर भी खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रसिद्ध शिक्षकों के नाम पर एडमिशन लेने के बजाय सेल्फ-स्टडी पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मैं छात्रों को यह संदेश देना चाहता हूं कि कृपया किसी भी कोचिंग संस्थान में सावधानी से प्रवेश लें। यह जरूरी नहीं है कि जो शिक्षक प्रसिद्ध हैं, वे ही अच्छा पढ़ाते हैं, इसलिए शिक्षक के नाम या परिणाम पर ध्यान केंद्रित न करें। उनके स्टडी मटेरियल की जांच करें। जांचें कि कौन-सा शिक्षक आपको चीजों को बेहतर ढंग से समझा सकता है। उन शिक्षकों का चयन करें जिनके साथ आप बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं।